पूर्णिया. स्त्री संवाद कार्यक्रम से छठे दिन मंगलवार को जिले के 14 प्रखंडों में कुल 42 जीविका स्त्री ग्राम संगठनों में स्त्री संवाद का आयोजन किया गया. इस आयोजन में स्त्रीएं बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं. खुले संवाद कार्यक्रम में अपनी मन की आकांक्षाओं को प्रशासन से साझा कर रही हैं. इन आकांक्षाओं पर एक नजर डाला जाय तो गांव में जल निकासी की समस्या सबसे पहले स्थान पर है. कुल 46 स्त्रीओं ने अपने गांव-मुहल्लों में जल निकासी की सुविधा बहाल करने की मांग की है. 39 दीदियों ने प्रशासन से अपने गांव की सड़क को बेहतर बनाने की आकांक्षा व्यक्त की है. 18 स्त्रीएं स्मार्ट मीटर में बिजली बिल अपेक्षाकृत अधिक आने की बात रखी हैं. 16 स्त्रीएं अपने पंचायत में स्पोर्ट्स का मैदान चाहती हैं. ग्रामीण परिवेश में सिलाई-कढ़ाई अभी भी आमदनी का एक अच्छा माध्यम रहा है. 13 दीदियों ने अपने गांव में सिलाई केंद्र स्थापित करने की मांग रखी हैं जहां वो सिलाई सीख कर इसे अपनी आजीविका का साधन बना सकें. 12 स्त्रीओं ने अपने पंचायत में सामुदायिक भवन न होने की बात कही है. मालूम हो कि जीविका ग्राम संगठन के द्वारा जिले भर में 18 अप्रैल से स्त्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. अभी तक 213 ग्राम संगठनों में स्त्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है. आज सुबह 9 बजे से 11 बजे के सत्र में बनमनखी के प्रतिभा ग्राम संगठन, धमदाहा के कृष्णा ग्राम संगठन, श्रीनगर के आस्था ग्राम संगठन, बायसी के वर्षा ग्राम संगठन, पूर्णिया पूर्व के कामाख्या ग्राम संगठन, अमौर के किशन ग्राम संगठन, परिश्रम ग्राम संगठन समेत कुल 42 ग्राम संगठनों में आयोजित किया गया. समाज में स्त्रीओं की समुचित भागीदारी के लिए पिछले 20 वर्षों में प्रशासन द्वारा उठाये गए महत्वपूर्ण कदमों से स्त्रीओं को लीफलेट के माध्यम से बताया जा रहा है. एलईडी स्क्रीन युक्त स्त्री संवाद रथ के माध्यम से प्रशासन की विभिन्न योजनाओं से संबंधित कुल तीन फिल्में दिखाई जा रही है जो स्त्री सशक्तीकरण पर आधारित है. बिहार की स्त्रीओं के नाम मुख्यमंत्री का सन्देश भी बांटा जा रहा है. इसमें स्त्रीओं के हित में प्रशासन द्वारा उठाये गए कदमों का जिक्र है. इन कार्यक्रमों में गांव के सभी वर्गों की स्त्रीओं के साथ प्रशासन के विभिन्न विभागों से जुड़े वैसे लोग भी अपनी बात रख रहे हैं जो आरक्षण का लाभ पाकर अपने जीवन को सुंदर बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जीविका के स्त्री संवाद मंच पर गांव के सर्वांगीण विकास की आकांक्षाएं appeared first on Naya Vichar.