Bihar Weather: अप्रैल के महीने में ही मुजफ्फरपुर भीषण गर्मी की चपेट में आ गया है. बुधवार को दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. इस सीजन में यह रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया. जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया. तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण शहर की सड़कों पर दिन के समय कम भीड़-भाड़ रही. सुबह से ही सूरज की तपिश महसूस होने लगी थी, और दोपहर होते-होते गर्मी अपने चरम पर पहुंच गयी. पंखे और कूलर भी इस प्रचंड गर्मी के आगे बेअसर साबित हो रहे थे. सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों, राहगीरों और छोटे बच्चों को हो रही है. गर्मी से बचने के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों और बर्फ का सहारा लेते दिखे. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3.8 डिग्री अधिक रहा. करीब 17 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली.
23 अप्रैल को बीते चार साल का रिकॉर्ड
2025 | 40 डिग्री |
2024 | 39.5 डिग्री |
2023 | 33.8 डिग्री |
2022 | 38 डिग्री |
चार दिनाें में 42 डिग्री तक जाने के आसार
मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अगले चार दिनों में गर्मी और बढ़ेगी. वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार दिन का तापमान 42 डिग्री तक जाने की संभावना जतायी गयी है. दूसरी ओर गर्मी की वजह से शहर के मुख्य बाजारों और व्यस्त इलाकों में भी दोपहर के समय अपेक्षाकृत कम भीड़ भाड़ देखी गयी. दुकानदार भी गर्मी के कारण परेशान दिखे और ग्राहकों का इंतजार करते रहे. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं जतायी है.
तीखी धूप व गर्म हवा ने लोगों को झुलसाया
सीवान. तीखी धूप व गर्म हवा की रफ्तार से आम जन जीवन बेहाल हो गया है. पिछले दो दिनों से तेज धूप व तेज रफ्तार से चल रही गर्म हवा के चलते मौसमी बीमारियों में इजाफा होने की संभावना जताई जा रहा है. तीखी धूप व गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों का हलकान कर दिया है. दिन में सड़क पर निकलने से लोग हिचक रहे हैं. सूर्य की तेज गर्मी बदन को जलाने लगी है.
अधिकतम तापमान 41 डिग्री पहुंचा
बुधवार को अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं 26 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही गर्म हवा ने लोगों को परेशान किया. इधर तेज हवा और तल्ख धूप के कारण किसान भी चिंतित है. कड़ी की धूप और गर्म हवाओं के कारण खेतों में खड़ी फसल को बचाने की जरूरत है. वहीं काम कर रहे लोगों को भी सावधान रहना होगा. 32 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान उन किसान व मजदूरों के लिए खतरनाक साबित होते है जो दिन भर खेतों में काम करते रहते हैं.
बिजली कटौती से परेशान हैं लोग
प्रचंड गर्मी में बिजली कटौती की मार ने लोगों को परेशान किया. चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति के निर्देश के बाद भी तेज हवा का बहाना बताकर दिनभर बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है. विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि दिन में बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है. वहीं रात में भी बार बार बिजली आ और जा रही है.लोगों ने आरोप लगाया कि उमस भरी गर्मी में उपभोक्ता बिना बिजली के हलकान हो रहे है. घरों में रहने वाली गृहणियां और शिशु गर्मी से छटपटाते रहते है. रात के समय बिजली के जाने पर लोगों की नींद हराम हो जाती है.
अप्रैल में नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले चार से पांच दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी व हिटवेव से राहत मिलने वाली नहीं है. पश्चिमी विक्षोप के सक्रिय होने व बारिश के बाद ही लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी. इन दिनों में अधिकतम तापमान 30-40 व न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इस दौरान 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवा चलने का अनुमान है.
रहन- सहन में बदलाव देगा गर्मी से राहत
चिकित्सक डॉ संजय गिरी ने बताया कि गर्मी के मौसम में अपने को उसके अनुरूप ढालने की जरूरत होती है. गर्मी में बचाव के लिए लोगों को खान पान में बदलाव करना चाहिए. अनावश्यक बाहर नहीं निकलें. सुती कपड़े पहने और खुब पानी पीएं ताकि डिहाइड्रेशन न हो. धूप का चश्मा पहनें और मौसमी फलों के उपयोग के साथ हरी सब्जियां व सलाद का इस्तेमाल भोजन में करें.
गर्मी ने बढ़ायी लोगों की परेशानी
हाजीपुर. मौसम के अचानक करवट लेने तथा तेज पछुआ हवा के साथ तन झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद उमसभरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था. मंगलवार की सुबह से ही पछुआ हवा चलने एवं कड़ी धूप के कारण लोगों को अपने-अपने घरों में दुबकने पर विवश कर दिया है. दोपहर के समय पारा चढ़ने के साथ ही भीषण गर्मी से लोग बेहाल दिखे. सड़कों पर सन्नाटा का नजारा देखा गया. दिन में अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहा वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा. गर्मी बढ़ने के साथ ही बाजारों में कूलर एवं पंखे की दुकानों पर भीड़ देखा गया है. जिले में अचानक तापमान में वृद्धि ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सुबह से ही निकली तेज धूप के कारण लोगों को राह चलना भी मुश्किल रहा.
अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा
दिन में तेज हवा के झोंके के कारण जहां सड़कें वीरान रही वहीं लोग पेड़ों की छांव में दिन गुजारे. कड़ी धूप के कारण सबसे अधिक परेशानी बाइक चालकों एवं धूप में काम करने वाले मजदूरों को हो रही है. तेज धूप एवं भीषण गर्मी के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी काफी इजाफा होना शुरु हो गया है.
पंखे के हवा से लोगों को नहीं मिल रही राहत
जिले में कड़ी धूप एवं गर्मी ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. पिछले कई दिनों से उमसभरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया था वहीं मंगलवार से अचानक तेज पछुआ हवा के कारण तापमान बढ़ने से लोग परेशान हो रहे है. दिन में दोपहर के समय अधिक गर्मी के कारण लोगों को पंखे के हवा से भी राहत नहीं मिल रही है. गांव के लोग पेड़ की छांव में राहत पा लेते है लेकिन सबसे अधिक परेशानी शहर के लोगों को हो रही है. खास कर बाजार आने वाले लोगाें को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
फलों की दूकान पर बढ़ी भीड़
लोगों ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ ही मौसमी फल तरबुजा, ककड़ी, खीरा, बेल, अमरुद आदि फलों की मांग बढ़ गयी है. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर इन फलों की खरीददारी के लिए दुकानों पर काफी भीड़ देखी गयी. इसके साथ ही लोग कूलर, पंखा खरीदने के लिए भी बाजारों में भीड़ जुट रही है. बिक्री बढ़ने से फलों के दाम में भी बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि दिन में कड़ी धूप के कारण दोपहर के समय शहर के राजेंद्र चौक, गांधी चौक, सिनेमा रोड आदि में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन शहरों पर पीएम मोदी करेंगे तोहफों की बरसात, इस जिले को मिलेगी अमृत हिंदुस्तान ट्रेन की सौगात
The post Bihar Weather: अप्रैल में नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत, 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, पंखा और कूलर बेअसर appeared first on Naya Vichar.