कोडरमा. ग्रिजली विद्यालय में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए ””””शिक्षा क्षेत्र में कैरियर”””” विषय पर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षण क्षेत्र में उपलब्ध कैरियर विकल्पों की जानकारी देना और उनके भविष्य को सही दिशा प्रदान करना था. विशेष सत्र में मुख्य वक्ता सौरभ शर्मा सहायक प्राध्यापक ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मनीष कुमार सिन्हा सहायक प्राध्यापक ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन थे. इस सत्र में 110 छात्रों ने भाग लिया. वक्ताओं ने बताया कि कक्षा 12 के बाद विद्यार्थी कैरियर को लेकर असमंजस में रहते हैं, अतः यह समय सही मार्गदर्शन पाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने शिक्षण को एक पवित्र सेवा बताते हुए कहा कि यह न केवल एक रोजगार का माध्यम है, बल्कि समाज को दिशा देने का कार्य भी करता है. वक्ताओं ने शिक्षण क्षेत्र में प्रशासनी और निजी विद्यालयों व कॉलेजों में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी. साथ ही शिक्षक बनने के लिए आवश्यक योग्यताओं के बारे में विस्तार से बताया गया. प्राथमिक स्तर इंटरमीडिएट के बाद डीएलएड और टेट, सीटेट उत्तीर्ण करना अनिवार्य. उच्च प्राथमिक स्तर स्नातक डिग्री के साथ टेट व सीटेट उत्तीर्ण, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर बीएड की डिग्री आवश्यक, जिसमें प्रवेश हेतु स्नातक में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक (एससी/एसटी के लिए 45 प्रतिशत) तथा एक प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है. वक्ताओं ने डीएलएड और बीएड में प्रवेश प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की भी विस्तृत जानकारी दी. सत्र के अंत में विद्यार्थियों शीतल कुमारी, सार्थक सिन्हा, श्रेया आर्य, खुशी बर्णवाल, अमानत कुमार मेहता, मोहम्मद मिस्बाह, सगुन सिंह, पीयूष कुमार, प्राप्ति भगत, कश्रीना मुतनेजा, आशी कुमारी, सक्षम सेठ और आयुष राज ने अपने सवाल पूछे, जिनका वक्ताओं ने तर्कसंगत और सटीक उत्तर देकर छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टूडेंट्स सर्विस सेल के को-ऑर्डिनेटर सुधांशु कुमार, सीनियर सेकेंडरी सेक्शन के को-ऑर्डिनेटर जितेंद्र चौधरी, रथिन भर्दन, विजय कुमार, अमित दास, आलोक कुमार, बिरंची पांडेय ने सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कैरियर काउंसलिंग में 110 छात्र हुए शामिल appeared first on Naya Vichar.