कोडरमा. शहर के तिलैया बस्ती स्थित विजय सिंह के बगीचा व क्षत्रिय धर्मशाला कोडरमा में वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी. इस दौरान लोगों ने वीर कुंवर सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर महासंघ के अध्यक्ष रामलखन सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह अपनी वीरता और अदम्य साहस के लिए पूरे हिंदुस्तानवर्ष में चर्चित थे. आज सर्व समाज को उनके आदर्शों को अपनाने की जरूरत है. बाबू वीर कुंवर सिंह न केवल क्षत्रियों के लिए आदर्श थे, बल्कि सर्व समाज के प्रति उनके दिल में समान प्रेम और स्नेह था. आजादी की लड़ाई में उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिये थे. जयंती समारोह को संघ के संरक्षक कामाख्या नारायण सिंह, महासचिव शिवलाल सिंह, वरीय पदाधिकारी रामचंद्र सिंह, दिनेश सिंह, राजेंद्र सिंह, रामलखन सिंह, शिवलाल सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, रामचंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, सत्यनारायण सिंह, विजय सिंह (मसमोहना), विजय सिंह (पथलडीहा), मदन मोहन सिंह, दिनेश सिंह, आनंद सिंह, रामदेव सिंह, मनोज सिंह, उमेश सिंह, दामोदर सिंह, हरदेव सिंह, जय नारायण सिंह, प्रो राजेश सिंह, दीप नारायण सिंह, राजू सिंह, विनय सिंह, अभिषेक सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बाबू वीर कुंवर सिंह के आदर्शों को अपनायें : महासंघ appeared first on Naya Vichar.