मंगलवार की देर रात बांका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लड़की और उसके प्रेमी शशि कुमार को हिरासत में लिया और बांका ले गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021 में बांका जिला की एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को उसके प्रेमी शशि कुमार लेकर फरार हो गया था.
लड़की के परिजन ने बांका में दर्ज कराया था मामला
आरोपी शशि गिरिडीह जिले के मोहनपुर का निवासी है. लड़की के परिजनों ने उस समय बांका के संबंधित थाना में मामला दर्ज कराया था. काफी प्रयास के बावजूद लड़की का कोई सुराग नहीं मिल पाया था. चार सालों तक चली खोजबीन के बाद तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बांका पुलिस को सूचना मिली कि लड़की गिरिडीह में है. इसके बाद बांका पुलिस गिरिडीह पहुंची और स्थानीय मुफस्सिल थाना की मदद से छापेमारी कर दोनों को बरामद किया.
15 दिन पहले एक बच्ची भी हुई है
बताया जा रहा है कि फरार होने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी. वर्तमान में लड़की की उम्र 19 वर्ष हो चुकी है. 15 दिन पहले ही दोनों की एक बच्ची भी हुई है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई बांका पुलिस द्वारा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Giridih News: चार साल पहले नाबालिग को भगाकर लाया था, बांका पुलिस ने गिरिडीह से किया बरामद appeared first on Naya Vichar.