रांची : झारखंड में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को अभी तक अप्रैल माह की राशि नहीं मिली है. स्त्रीएं अभी तक इसके इंतजार में हैं. ऐसे में अब संभावना जतायी जा रही है कि राज्य प्रशासन सभी के खाते में एक साथ दो माह की राशि अगले माह 15 मई तक भेज सकती है. इससे पहले भी होली से पहले एक साथ दो माह की राशि 7500 रुपये लाभुक स्त्रीएं के खाते में भेज दी गयी थी. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई.
आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया जारी
अभी तक कई जिलों में सत्यापन का कार्य पूरा नहीं हो सका है. लोग घंटो लाइन पर खड़े होकर अपने आवेदन का सत्यापन कराने में लगे हैं. हेमंत प्रशासन ने मंईयां सम्मान योजना में हो रहे फर्जीवाड़ा को रोकने और सही लोगों को ही इसका लाभ मिले, इसे लेकर सत्यापन अनिवार्य कर दिया है. कई जिलों में तो शिविर लगाकर इस कार्य को संपन्न कराया जा रहा है तो कहीं कहीं पर डोर टू डोर सत्यापन कराये जाने की तैयारी चल रही है. दरअसल सत्यापन के दौरान पता चला था कि कई लाभुकों की राशि एक ही अकाउंट में चली जा रही है. इसके बाद प्रशासन ने ये फैसला लिया.
Also Read: Pahalgam Attack: माता-पिता को वैष्णो देवी दर्शन कराने की मनीष रंजन की इच्छा रह गई अधूरी, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
क्या करें अगर आपके खाते में नहीं आयी है मंईयां सम्मान की राशि
कई लाभुकों को मार्च तक की राशि का भी भुगतान नहीं हुआ है. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना स्टेटस चेक करवा लें. इसके अलावा आप मंईयां सम्मान योजना के हेल्पलाइन नंबर 1800-890-0215 पर संपर्क कर भी अपना स्टेटस जान सकती हैं. हेल्पलाइन नंबर पर आप पैसे न आने के कारणों का भी पता कर सकती हैं. विभाग ने डीबीटी और लिंकिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए 31 मार्च 2025 की अंतिम तिथि तय की थी.
Also Read: झारखंड का तापमान पहुंचा 43 डिग्री सेल्सियस, आखिर कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत ?
The post मंईयां सम्मान योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन मिल सकता है एक साथ 5 हजार रुपये appeared first on Naya Vichar.