Darbhanga murder case: दरभंगा. बिहार के दरभंगा में एक युवक की बेरहमी से हत्या की गयी है. घटना जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा स्थित डेवढ़ी पोखर के उतरवारी भिंडा स्थित प्रमोद सिंह के बागीचे से पुलिस ने गुरुवार की सुबह 20-25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. युवक की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या की गई है. युवक की बांह पर भी कई जगहों पर जख्मों के निशान हैं. उसके शरीर के कपड़े पर कई जगहों पर खून के धब्बे हैं. हत्यारों ने युवक की पहचान मिटाने के लिए उसके मुंह को जला दिया.
युवक की पहचान के लिए हो रही पूछताछ
घटनास्थल से पानी का एक बोतल, एक टिफिन कैरियर व एक चप्पल भी मिली है. तकनीकी साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल की बैरिकेडिंग कर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है. परिजनों से जानकारी ली जाएगी ताकि हत्यारे की पहचान हो सके. घटनास्थल सहसपुर एवं मजरा की ओर जानेवाली सड़क के किनारे अवस्थित है. घटनास्थल पर जाले थाने की पुलिस ने पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
साक्ष्य छुपाने के लिए जलाया चेहरा
जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि घटनास्थल के मुआयने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की घटनास्थल पर ही धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से युवक के चेहरे को हत्यारों ने जला देने का प्रयास किया गया है. युवक ब्लू कलर का जीन्स पैंट और टी शर्ट पहने हुए है. उसके दाएं हाथ में कलावा बंधा हुआ है और बाएं हाथ में घड़ी बंधी हुई है. मृत युवक की जेब से खैनी का एक डब्बा, एक ब्लूटुथ और 300 रुपए मिले हैं. उसकी बायीं बांह पर विकास लिखा हुआ है. इससे ऐसा लगता है कि युवक का नाम विकास है, लेकिन उसके पास से ऐसा कोई सामान नहीं मिला है, जिससे कि उसकी पूरी पहचान की जा सके.
Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि
The post दरभंगा मर्डर केस: युवक का गला रेता, चेहरा जलाया, बॉडी पर मिले जख्मों के निशान appeared first on Naya Vichar.