सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिषद के आंबेडकर सभा भवन में गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यालय में मुख्य रूप से पंचायत प्रतिनिधि बिहार के मधुबनी जिला के झंझारपुर के लोहना पंचायत में राष्ट्रीय पंचायती दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण से जुड़े. जहां आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे. लाइव प्रसारण में प्रधानमंत्री के अलावा मुख्यमंत्री सहित अन्य द्वारा सूबे एवं देश में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप मुख्य रूप से शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पंचायती राज दिवस पर कार्यशाला आयोजित appeared first on Naya Vichar.