::: पेंशनभोगी कर्मचारी संघ ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप नगर निगम की कार्यशैली पर उठाये सवाल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नगर निगम के रिटायर कर्मियों के विधवा को पारिवारिक पेंशन का लाभ नहीं मिलने पर पेंशन भोगी कर्मचारी संघ ने नाराजगी जाहिर की है. संघ के महामंत्री राज किशोर सिंह ने नगर आयुक्त विक्रम विरकर को ज्ञापन सौंपा है. कहा कि पिछले नौ माह से बकाया पारिवारिक पेंशन का भुगतान नगर निगम अविलंब करें, ताकि, विधवा जो पैसे के अभाव में जीते जी मर रही हैं, उन्हें सहारा मिल सके. महामंत्री ने कहा कि कई नगर निगम के मृत कर्मियों की विधवा पत्नी अब आर्थिक रूप से बेसहारा हो गयी है. उनके पति के निधन के बाद मिलने वाली परिवार पेंशन को नगर निगम प्रशासन ने अचानक रोक दिया है, जिससे उनके जीवन यापन पर गंभीर संकट आ गया है. अब निगम प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ बड़ा मोर्चाबंदी की तैयारी शुरू हो गयी है. नगर आयुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में यह भी स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि निगम प्रशासन इस पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं करता है, तो पेंशन भोगी कर्मचारी संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पारवारिक पेंशन पर संकट! नगर निगम कर्मचारी की विधवा हुई बेसहारा appeared first on Naya Vichar.