गया. पटना के मालसलामी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मारूफगंज मंडी इलाके में छापेमारी कर नकली घी के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से लगभग एक करोड़ रुपये की नकली पूजा घी, रैपर, स्टीकर समेत अन्य सामान को बरामद किया है. हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही मुख्य संचालक राजू कुमार मौके से फरार हो गया. बताया जाता है कि धंधेबाज द्वारा ब्रांडेड कंपनी वरुण पूजा घी के नाम का फर्जी स्टीकर इस्तेमाल कर नकली घी का निर्माण कर उसे बाजारों में सप्लाइ किया जा रहा था. इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों द्वारा पूरे मामले से पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों को अवगत कराये जाने के बाद दंडाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर नकली घी के कारोबार का भंडाफोड़ कर दिया. मौके पर मौजूद कंपनी के अधिकारी टोटन चक्रवर्ती की मानें तो पिछले वर्ष अगस्त महीने में भी इसी प्रतिष्ठान में पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी थी. फिलहाल पुलिस मौके से फरार हुए फैक्ट्री संचालक राजू कुमार की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post एक करोड़ रुपये का नकली पूजा घी, रैपर व स्टीकर जब्त appeared first on Naya Vichar.