नया विचार सरायरंजन : प्रखंड अंतर्गत आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायरंजन में गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक में छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और उन्होंने पर्यावरण को बचाने और पानी की बर्बादी को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। नाटक में प्लास्टिक का उपयोग न करने, पौधे लगाने और कूड़ा नहीं जलाने जैसे संदेश दिए गए। वहीं पानी बर्बाद न करने,बारिश का पानी इकट्ठा करने और पानी की बचत करने के तरीकों को दर्शाया गया। इस अवसर पर इको क्लब की नोडल शिक्षिका आरती कुमारी ने कहा कि इस नाटक का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करना था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवीन्द्र कुमार ठाकुर ने कहा कि आज नुक्कड़ नाटक का सफल आयोजन हुआ,जिसमें छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण के संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।