नया विचार सरायरंजन। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को बखरी बुजुर्ग पंचायत के पैक्स भवन पर पैक्स अध्यक्ष राधाकांत झा ने ध्वजारोहण किया ।ध्वजारोहण के बाद उन्होंने तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान बड़ी संख्या में पंचायत वासी मौजूद थे। ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद पैक्स अध्यक्ष राधाकांत झा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस की तारीख हमारे लिए बेहद ऐतिहासिक है ।क्योंकि इसी दिन हमें हमारा संविधान प्राप्त हुआ। संविधान ही हमारे देश की आत्मा है ।और इसी से पंचायत से लेकर देश का संचालन होता है ।उन्होंने युवाओं से अपील किया की आप देश के भविष्य हैं ।और आप अगर अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियां को समझेंगे तो हमारा समाज बहुत तेजी से तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए पंचायत में प्रशासन का सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का सही तरीके से संचालन कराया जाएगा।