बरहेट. प्रखंड क्षेत्र के गिलाह गांव में आग लगने से सात घर जल कर राख हो गए, घटना में पीड़ित परिवारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. आग लगने से गेहूं , धान, नकद, जेवर-जेवरात, बर्तन एवं कपड़े जल गये हैं. वहीं, घर के बाहर बंधी गाय भी गंभीर रुप से झुलस गयी. तेज हवा चलने से बारी-बारी से सात घरों को चपेट में ले लिया. गांव के लोगों ने नजदीक के चापाकल से पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की. इस घटना में स्थानीय ग्रामीण एनुअल अंसारी, शेर अली, मुनीर अंसारी, आलम अंसारी, सनाउल्लाह अंसारी, सैफुल अंसारी सरोज अंसारी का घर को नुकसान हुआ है. दमकल पहुंचने से पहले आग पर काबू पाया गया. पीड़ितों ने बताया कि इस भीषण अग्निकांड में सात घर मे रखे अनाज एवं जेवरात से आदि जलकर खाक हो गए. पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से राहत सामग्री की मदद करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अगलगी में सात घर जलकर हुए राख, लाखों की हुई क्षति appeared first on Naya Vichar.