बेगूसराय. पंचायत प्रशासन भवन बनाने का विरोध होने की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीओ राजीव कुमार पर जानलेवा हमला हो गया. उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. साथ ही उनका मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया गया. मामला सदर प्रखंड की लडू आरा पंचायत का है. मामले में सदर बीडीओ रवि शंकर कुमार ने सिंघौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें लरुआरा पंचायत निवासी रहूल अमीन के 35 वर्षीय पुत्र मो. आरीफ को नामजद अभियुक्त बनाया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो. आरीफ को पकड़कर न्यायिक हिरासत के माध्यम से जेल भेज दिया. दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा है कि पंचायत प्रशासन भवन निर्माण के विरोध के समाधान के लिए पहले एसपी व सदर एसडीओ के आदेश पर दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी थी ताकि तय अवधि में निर्माण कार्य पूरा हो सके, लेकिन कुछ अवांछित ग्रामीणों के विरोध करने पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था.
प्रशासनी मोबाइल छीनने का प्रयास, सदर बीडीओ ने सिंघौल थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
इसी बात को लेकर लरुआरा पंचायत के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ सदर एसडीओ राजीव कुमार व बीडीओ रविशंकर कुमार की अगुवाई में पंचायत प्रशासन भवन के निर्माण को लेकर उत्पन्न व्यवधान से निपटने के लिए जावेद अख्तर के लरुआरा स्थित डेरा पर बैठक बुलाई गयी. मीटिंग में फैसला हो गया था कि प्रशासन के द्वारा निर्धारित स्थल पर ही पंचायत प्रशासन भवन का निर्माण होगा, लेकिन इसी दौरान कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा प्रशासनी कार्य में बाधा डालते हुए संवेदक को कार्य करने से रोका गया व हंगामा करने लगा. सदर एसडीओ के द्वारा हो हंगामा कर रहे उन लोगों को जब समझाने का प्रयास किया गया तो उनमें से एक रूहूल अमीन का पुत्र मो. आरिफ के द्वारा एसडीओ के साथ अभद्रता करते हुए पहले तो अमर्यादित और अभद्र व्यवहार किया गया. उसके बाद प्रशासनी कार्य में बाधा डालते हुए उनके प्रशासनी मोबाइल छीनने का प्रयास भी किया गया. सुरक्षा कर्मियों के सहयोग से मो. आरीफ को पकड़कर सिंघौल थाने की पुलिस को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. साथ ही आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पंचायत प्रशासन भवन बनाने के विरोध की समाचार पर पहुंचे सदर एसडीओ पर हमला, एक गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.