नया विचार मुजफ्फरपुर – 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुजफ्फरपुर के रामगढ़ परिवार द्वारा निकाली गई 601 फीट लंबी तिरंगा यात्रा ने शहर में देशभक्ति का माहौल बना दिया. सरैयागंज टावर से रामगढ़ चौक तक निकाली गई इस यात्रा में तिरंगे की भव्यता और लोगों का उत्साह देखने लायक था.
तिरंगा यात्रा के दौरान छाता बाजार, दुर्गा स्थान, दीपक सिनेमा रोड, हरिसभा चौक, जवाहरलाल रोड और कंपनीबाग जैसे स्थानों पर यह यात्रा गुजरी, जहां लोगों ने तिरंगे के प्रति सम्मान जताते हुए सलामी दी. तिरंगे के साथ चल रहे लोग देश के वीर सपूतों को याद कर उनकी कुर्बानियों को नमन कर रहे थे.
रामगढ़ परिवार का प्रेरक संदेश
रामगढ़ परिवार के सदस्य चंदन कुमार ने बताया कि हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकालने की परंपरा है. इस बार का 601 फीट लंबा तिरंगा देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने और देशभक्ति की भावना जागृत करने का प्रतीक है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह यात्रा युवाओं को देशहित के लिए प्रेरित करेगी.
लोगों में दिखा उत्साह
जहां-जहां यह तिरंगा पहुंचा, वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग इसे छूकर सम्मान व्यक्त कर रहे थे और देशभक्ति के गीत गा रहे थे. यह यात्रा मुजफ्फरपुर में देशप्रेम और एकता का प्रतीक बन गई. रामगढ़ परिवार की यह पहल देशप्रेम को नए सिरे से जागृत करने का एक शानदार प्रयास साबित हुई. तिरंगे के सम्मान और गौरव ने गणतंत्र दिवस पर शहर के हर नागरिक को एकजुट किया. देखें वीडियो https://youtube.com/shorts/Gz2yhWHSY6I?si=w8RUrnNNXZetECG1