JNU Election Result: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में छात्र राजद के एक्टिविस्ट रविराज ने स्कूल ऑव इंटरनेशनल स्टडीज़ के काउंसलर पद पर जीत दर्ज की है. राजद की स्टूडेंट विंग में इसे लेकर उत्साह है. राजद ने इसे लेकर X पर पोस्ट किया. बताया कि चंद वर्षों में छात्र राजद ने JNU में अपनी विशेष पहचान बनाई है. तेजस्वी यादव को देश के सबसे लोकप्रिय युवा नेता बताते हुए राजद ने तेजस्वी के नेतृत्व से युवाओं को प्रभावित बताया.
JNU में भी जला लालटेन!
देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), दिल्ली के छात्र संघ चुनावों में छात्र राजद के काउन्सलर पद के उम्मीदवार श्री रवि राज ने भारी मतों से (SIS) स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल स्टडीज़ में जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार… pic.twitter.com/ODSLnYurb5
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 26, 2025
The post Video: JNU में अब ‘हरा सलाम’! राजद उम्मीदवार की जीत, तेजस्वी को क्रेडिट, जश्न का वीडियो देखिए appeared first on Naya Vichar.