सिमरिया. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिंदुओं के बर्बर हत्या के विरोध में शनिवार की शाम युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान पाकिस्तान व आतंकवादी मुर्दाबाद के नारे लगाये. मृतक पर्यटकों की श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही घटना की निंदा की गयी. इसका नेतृत्व समाजसेवी सुबोध कुमार पांडेय ने किया. उन्होंने बताया कि आतंकियों ने निहत्थे हिंदू पर्यटकों को धर्म पूछ कर बर्बर हत्या की है. प्रशासन से आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर राजीव गुप्ता, आलोक रंजन, रंजीत सिंह, बॉबी सिंह, दशरथ ठाकुर, संदीप गुप्ता सहित हिंदू संगठन के लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पहलगाम हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकला appeared first on Naya Vichar.