पहली घटना पचंबा थाना क्षेत्र के खरियोडीह डैम की है. यहां रविवार की सुबह कुछ मछुआरे मछली पकड़ने गये थे. इसी दौरान उनकी नजर पानी में तैर रहे एक शव पर पड़ी. शोर मचाने के बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हुआ और घटना की सूचना पचंबा थाना को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान लखारी निवासी योगेंद्र दास (40 वर्ष) के रूप में हुई.
परिजन ने बताया- दो दिन से लापता था
परिजनों ने बताया कि वह दो दिन से लापता था और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. उशका इलाज चल रहा था. इस संबंध में परिजनों ने थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी.
शनिवार की शाम से गायब था युवक
दूसरी घटना सोनाहार की, राहगीरों ने तालाब में तैरता देखा शव
दूसरी घटना पचंबा थाना क्षेत्र के सोनाआहार की है. यहां से भी युवक का शव बरामद किया गया. शव की पहचान पेठियाटांड़ निवासी लगभग 30 वर्षीय गुड्डू साव के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 9:30 बजे कुछ राहगीरों ने तालाब में शव को तैरते देखा और शोर मचाया. शोर सुनकर काफी संख्या में लोग जमा हो गये और पुलिस को सूचना दी.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पहचान करवायी और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि गुड्डू शनिवार शाम की शाम से गायब था. उसके दो छोटे शिशु भी हैं.
क्या कहते हैं थानेदार
पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को अलग-अलग सूचना मिली थी. फिलहाल दोनों मामलों में यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा हो सकेगा. वहीं, परिजनों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Giridih News: पचंबा के तालाबों से दो युवकों का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस appeared first on Naya Vichar.