Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में की टीआरपी में भारी गिरावट आ गई है. जब से शो में लीप आया है तब से शो की कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है. पिछले कुछ हफ्तों से शो टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में भी नहीं रहता. मेकर्स ने शो की कहानी बदलने का प्लान कर लिया है. इसी वजह से मेकर्स ने कहानी में एक और लीप लाने का फैसला किया है. शो में तेजस्विनी (वैभवी हंकारे) के किरदार को खत्म किया जा रहा है. एक बार फिर भाविका शर्मा की वापसी हो रही है. अब सवी किस रोल में होगी, ये आपको बताते हैं.
गुम है किसी के प्यार में के सेट से पहली तसवीर आई सामने
गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा नजर आएंगी, ये कंफर्म हो गया है. सेट से भाविका यानी सवी ठक्कर का पहला लुक सामने आया है. तसवीर में सवी पुलिस ऑफिसर के रोल में दिख रही है. इस लुक में वह काफी शानदार लग रही है. इसके अलावा एक रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स तेजस्विनी के किरदार की मौत करवाने वाले हैं. तेजस्विनी और सवी के पति रजत की मौत एक कार एक्सीडेंट में हो जाएगी. जिसके बाद आगे की कहानी सवी, नील और ऋतराज पर फोकस होगी.
लीना मारेगी तेजू को ताने
‘गुम है किसी के प्यार में’ के अगले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है. ऋतुराज अपनी और तेजू की पुरानी पहचान का राज प्रधान परिवार के सामने खोलने के करीब पहुंच जाता है. दूसरी तरफ तेजू और नील शादी के बाद की रस्में निभाने के लिए चव्हाण निवास जाने की तैयारी करते हैं, लेकिन उनके रास्ते में लीना का गुस्सा बड़ी रुकावट बन जाता है. जब तेजू अपनी सास लीना से आशीर्वाद लेने जाती है, तो लीना न सिर्फ आशीर्वाद देने से मना कर देती है, बल्कि तेजू को ताने भी मारती है.
यहां पढ़ें- Kesari 2 Box Office Collection Day 10: ‘केसरी 2’ ने 10वें दिन दिखाई असली ताकत, सनी देओल की ‘जाट’ के लिए खतरे की घंटी, जानें कुल कमाई
The post Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी का पहला लुक आया सामने, रजत-तेजू की इस तरह हो जाएगी मौत, ऐसी होगी आगे की कहानी appeared first on Naya Vichar.