नया विचार मोरवा । हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग तपस्या के बाद स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस हिंदुस्तान को प्राप्त हुआ।निकस पुर पंचायत में आयोजित 76 वें गणतंत्र दिवस को संबोधित करते हुए क्षेत्र के सु्ख्यात समाज सेवी एवं युवा नेता ओम प्रकाश हरिओम ने हिंदुस्तानीय गणतंत्र की रक्षा और सुरक्षा के लिए हर प्रकार से देशभक्ति एवं समाज सेवा सहित त्याग एवं तपस्या करना आवश्यक बताया। समारोह को डॉक्टर बलराम सिंह लाखन सिंह कुशवाहा जुगल किशोर सिंह अरुण कुमार सक्सेना मुखिया संजू सक्सेना लाल बाबू सिंह कुशवाहा आदि ने संबोधित किया मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। दूसरी और प्रखंड मुख्यालय पर प्रमुख स्थानीय नेहा मंडे का भवन पर मनरेगा पदाधिकारी रंजीत कुमार, मणिपाल एकेडमी विद्यालय पर प्राचार्या इंद्र मणि कुमारी, सारंगपुर पश्चिमी में मुखिया सुनील कुमार राय, चकपहार में निक्की गिरी मोरवा उत्तरी में अरमान अली लरुआ में रानी कुमारी , ईन्द्रवाड़ा में रिंकू देवी,मरिचा में माला देवी,हलई थाना पर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार स्वामी विवेकानंद मिशन विद्यालय पर प्रो अवधेश कुमार झा,ने समारोह पूर्वक झंडोत्तोलन किया। मौके पर निदेशक श्याम कुमार राय प्रसाद रामकिशोर सिंह धनंजय कुमार संजीव कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक छात्र अभिभावक एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।