आगरा से बुलंदशहर के गांव सुनहेरा जा रहे समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर गभाना टोल के करीब 500 मीटर पहले सोमना मोड़ के पास हमला हुआ.यहां पहले से बैठे करणी सेना और दूसरे संगठनों के लोगों ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गाड़ियों के ऊपर टायर फेंके. लेकिन घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा.
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने गभाना टोल प्लाजा अलीगढ़ पर हमले के बाद सीधा प्रशासन पर निशाना साधते हुए प्रशासन पर हत्या करने का आरोप लगाया है. हमले के दौरान उनके वाहन के शीशे टूट गए. जिसके बाद पुलिस सुरक्षा में वह आगरा वापस आए.
तलवारें और बंदूकें लहराई गईं
इसी तरह 12 अप्रैल को गढ़ी रामी में करणी सेना ने प्रदर्शन किया था. वहां भी खुलेआम तलवारें और बंदूकें लहराईं गईं. पुलिस और प्रशासन का रवैया ढीला ढाला रहा. यह सब प्रशासन के इशारे पर हो रहा है.एक वर्ग विशेष के हौसले काफी बुलंद हैं. मुझे अगर कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
हमला करने वालों पर दर्ज हुई रिपोर्ट
इस मामले में थाना गभाना पर 15 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने करणी सेना के जिला संयोजक कृष्णा ठाकुर सहित पांच को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. तहरीर में सपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है. देर शाम गिरफ्तार किए गए आरोपियों का शांति भंग करने में चालान कर एसडीएम न्यायलय में पेश किया गया. जिसके बाद आरोपियों को मुचलके पर रिहा कर दिया गया.
The post मेरी हत्या कराना चाहती है योगी प्रशासन…करणी सेना ने बीच सड़क किया हमला, सपा सांसद ने बताई पूरी कहानी appeared first on Naya Vichar.