नया विचार मोरवा । जननी जगदंबा माता की कृपा पर ही सारी दुनिया चल रही है। उक्त बातें कहीं प्रखंड के धर्मपुर बांदे गंगाधर नाथ महादेव मंदिर प्रांगण में माता पार्वती की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने। माता पार्वती के प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर 1151 कुमारी कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। मंगल कलश में पवन जल को लेकर क्षेत्रीय परिक्रमा करते हुए कलश शोभा यात्रा के यज्ञ मंडप पर पहुंचते ही भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती के जयकारों से संपूर्ण क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।इसका नेतृत्व प्रतिनिधि डॉक्टर मनोहर प्रसाद सिंह , अशोक दास ,पंडित विजय झा, दिलीप झा, प्रमोद कुमार झा, दीपक कुमार पांडे, गजेंद्र झा, राम नरेश झा, रविंद्र झा, संतोष कुमार झा, दीपक कुमार मिश्र, राजीव पांडे, शशि भूषण पांडे, आशुतोष पांडे आदि लोग कर रहे थे। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण शोभा यात्रा में शामिल थे।