Tips to Avoid Cyber Fraud: आजकल हर चीजें डिजिटल (Digital) हो गयी है. ऑनलाइन शॉपिंग करना हो या फिर खाना ऑर्डर करना हो, दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसे भेजने हो या फिर किसी से पैसे मंगवाने हो सब कुछ आसानी से आज एक क्लिक में हो रहा है. लेकिन जितनी तेजी से हम टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं उतनी ही तेजी से साइबर ठग (Cyber Thug) भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ठगी के लिए कर रहे हैं. आए दिन कोई न कोई नई तकनीक का इस्तेमाल कर ठग लोगों को ठग (Cyber Scam) रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी ठगी से बचना चाह रहे हैं तो फिर कुछ बातों पर आज ही ध्यान दे दें ताकि बाद में आपको पछताना न पडे.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज से हैं परेशान? तुरंत इस फीचर को कर लें ऑन
पर्सनल जानकारी शेयर भूल कर भी न करें
सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखें कि कुछ भी हो जाए कभी भी किसी के साथ अपनी जरूरी पर्सनल जानकरी (Personal Details) शेयर न करें. अक्सर ठग अनजान नंबर से कॉल कर किसी भी योजना या फिर स्कीम के नाम पर आपसे आपकी पर्सनल जानकारी (आधार नंबर, पैन नंबर या ओटीपी) मांगते हैं. जिसे शेयर न करें. अगर आपको लगता है कि कॉल पर सामने वाला सच कह रहा है तो फिर ऑफिशियल साइट पर जाकर पहले कंफर्म करें फिर शेयर करें.
हमेशा स्ट्रांग पासवर्ड का करें इस्तेमाल
ज्यादातर साइबर ठगी (Cyber Scam) को अंजाम ठग पासवर्ड हैक (Password Hack) कर देते हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम अपने पासवर्ड को लेकर सचेत रहे. अक्सर लोग हर साइट या आईडी के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. कई लोग तो 123456, अपना बर्थडेट या फिर अपने नाम जैसे आसान पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, जो आसानी से ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस तरह के पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो फिर अभी ही अपना पासवर्ड बदल दें और कुछ कठिन सा पासवर्ड सेट कर दें. स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के लिए आप अपने पासवर्ड में बड़े और छोटे अक्षरों के साथ नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स जैसे @, #, $ (G@@gle 2526) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह के पासवर्ड को हैक करना ठगों के लिए आसान नहीं होगा. साथ ही ध्यान रहे कि आप हर जगह अलग पासवर्ड सेट कर रहे हैं.
अनजान लिंक या मेल पर क्लिक न करें
अक्सर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए कई तरह के बेहतरीन ऑफर्स, नौकरी और लोन का झांसा मैसेज के जरिए देते हैं. इस तरह के मैसेज ठग एक लिंक के साथ भेजते हैं, जो फर्जी होते हैं. ऐसे में जीमेल (Gmail), मैसेज या अन्य किसी भी प्लेटफॉर्म पर आए इस तरह के मैसेज के लिंक पर भूल कर भी न क्लिक करें. इस तरह के मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें. अगर आपको लगता है कि ये मैसेज किसी कंपनी का हो सकता है तो लिंक पर क्लिक करने से पहले कंपनी के ऑफिशियल साइट पर जाकर इस बात को कंफर्म कर लें.
ऑन रखें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन यानी 2FA एक सिक्योरिटी फीचर है जो आप तक स्कैमर्स और ठगों को पहुंचने नहीं देता. इसे बैंकिंग, ईमेल, फेसबुक ऑन कर देने से ठग आपके अकाउंट को हैक नहीं कर पाएंगे. इस फीचर से आपको यह फायदा होगा की जब भी ठग आपके पासवर्ड का पता लगा कर आपके अकॉउंट को हैक करने की कोशिश करेंगे तो आपको पता चल जाएगा. क्योंकि, इस फीचर के ऑन करने के बाद अगर कोई भी आपका अकाउंट हैक करने की कोशिश करेगा तो पहले आपके पास एक ओटीपी या नोटिफिकेशन आ जाएगी. जिससे आपको पता चल जाएगा कि कोई आपके अकाउंट को हैक करने की कोशिश कर रहा है.
पब्लिक WiFi का न करें इस्तेमाल
अगर आप घर के बाहर मॉल, कैफे, रेलवे स्टेशन या फिर कहीं और के WiFi का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फिर आप ठगों को खुद न्यौता दे रहे हैं. दरअसल, जब आप पब्लिक WiFi का इस्तेमाल कर कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट या शॉपिंग करते हैं तो फिर पब्लिक WiFi के जरिए आपका पर्सनल डेटा को हैक करना ठगों के लिए काफी आसान होता है.
यह भी पढ़ें: Instagram और YouTube पर वीडियो डालने से पहले जान लें यह बातें, वरना अकाउंट हो सकता है ब्लॉक
टेक्नोलॉजी की अन्य समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
The post इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होंगे कभी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार appeared first on Naya Vichar.