उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित हजरतगंज थाने में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर हिंदुस्तानीय न्याय संहिता 2023 की 10 और आईटी एक्ट (संशोधित) की 1 धारा में एफआईआर दर्ज की गई है. इसके बाद नेहा सिंह राठौर ने निडरता से प्रशासन के खिलाफ बोलते हुए एक और वीडियो जारी किया है.
अपनी सोशल मीडिया साइट एक्स के जरिए कहा कि पूरी भाजपा के नेताओं के जितने शिशु फ़ौज में होंगे…उससे ज़्यादा तो मेरे अपने परिवार के लोग सेना में अपनी जान दाँव पर लगा चुके हैं ,लेकिन आज भाजपा का आईटी सेल मुझे देशद्रोही कह रहा है क्योंकि मैं बिना डरे सवाल पूछती हूँ.
प्रधानमंत्री से सवाल पूछना देशद्रोह है क्या?
प्रशासन को अपनी नाकामी का ठीकरा मेरे कपार मढ़ने की कोई ज़रूरत नहीं है
पहलगाम हमले के जवाब में अब तक प्रशासन ने क्या किया है? मेरे ऊपर FIR ?,अरे दम है तो जाइये आतंकवादियों के सिर लेकर आइये!,जैसे लोकतंत्र में एक-एक वोट ज़रूरी होता है, वैसे ही एक-एक सवाल भी ज़रूरी होता है और प्रशासन को सारी दिक़्क़त मेरे सवालों से है…इसीलिए वो मुझे सवाल पूछने से रोकना चाहते हैं.असली सवाल ये है कि पहलगाम हमले के जवाब में आपने अब तक क्या किया? कितने आतंकवादियों के सिर लेकर आये आप? ,देश ने आपको पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाने के लिए चुना था क्या?,है कोई जवाब! दरअसल नहीं है.
बस हर सवाल के जवाब में नोटिस भेज दो…FIR करवा दो…गालियाँ दिलवा दो…नौकरी छीन लो…अपमानित कर दो…डरा दो!
इसे आप नेतृत्व कहते हैं? ,अगर ये नेतृत्व है तो तानाशाही क्या है फिर? ,मैं इस देश की जनता से पूछना चाहती हूँ…क्या यही पाने के लिए आपने वोट दिया था कि सवाल पूछने पर आपको देशद्रोही और ग़द्दार कह दिया जाये? ,भाजपा देश नहीं है…और प्रधानमंत्री भगवान नहीं है.लोकतंत्र में आलोचना तो होगी और सवाल भी पूछे जाएँगे. मेरे सवालों से इतनी दिक़्क़त है तो सत्ता छोड़कर विपक्ष में आ जाइये…तब नहीं पूछूँगी कोई सवाल.
The post एफआईआर के बाद नेहा सिंह राठौर ने प्रशासन से कहा:अरे दम है तो जाइये….. appeared first on Naya Vichar.