मुंगेर. युवा कार्यक्रम एवं स्पोर्ट्स मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय, नयी दिल्ली और क्षेत्रीय निदेशालय पटना ने 25 और 26 अप्रैल को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय सेवा योजना सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें बिहार का प्रतिनिधित्व एमयू के एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ मुनींद्र कुमार सिंह ने किया. जहां से वापस लौटने के बाद एनएसएस कोऑर्डिनेटर ने कुलपति प्रो. संजय कुमार तथा डीजे कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार को अपना सर्टिफिकेट सौंपा. जिसपर कुलपति ने एनएसएस कोऑर्डिनेटर को बधाई दी. कुलपति ने कहा कि एनएसएस कोऑर्डिनेटर ने केवल बिहार का प्रतिनिधित्व नहीं किया, बल्कि इस प्रकार की उपलब्धि ने विश्वविद्यालय के एनएसएस ईकाई को राष्ट्रीय पटल पर चर्चित किया है. एनएसएस कोऑर्डिनेटर के कार्यों का ही नतीजा है कि आज विश्वविद्यालय व कॉलेज एनएसएस ईकाई लगातार अपने विद्यार्थियों को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित कर रही है. डीजे कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि डॉ मुनींद्र कुमार सिंह हमेशा से अपने कार्यों को लेकर सजग रहे हैं. जिसके कारण उनके नेतृत्व में एनएसएस ने हमेशा उत्कृष्ट कार्य किया है. साथ ही विश्वविद्यालय व कॉलेज के विद्यार्थी शिक्षा के साथ अपने सामाजिक कार्यों के प्रति भी सजग हो रहे हैं. डॉ मुनींद्र सिंह की उपलब्धि पर कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, डीएसडब्ल्यू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार, वित्त पदाधिकारी प्रो. रंजन कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय, ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी, नोडल अधिकारी डॉ सूरज कोनार, जेआरएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवराज सुमन ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post एमयू के कोऑर्डिनेटर डॉ मुनींद्र ने एनएसएस बिहार का किया प्रतिनिधित्व appeared first on Naya Vichar.