फोटो – 6-7 वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार के कई जिलों में सोमवार को दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में करीब 7 डिग्री की गिरावट हुई है. वहीं दिन का तापमान सामान्य से 10.3 डिग्री कम रहा. पिछले दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को घने बादलों की वजह से मौसम में आए बदलाव से काफी राहत मिली है. वातावरण खुशनुमा हो गया है. सुबह से ही आसमान में घने बादल छाये रहे, जिसके कारण धूप नहीं निकली और तापमान में गिरावट आयी. शाम के समय शहर से लेकर कुछ आसपास के इलाकों में बूंदा-बांदी हुई. इस बदलाव से आम जनजीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है. मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों तक बादल छाये रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम रहा. दो किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चली. अधिकतम तापमान – 25.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 20 डिग्री
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मौसम : 24 घंटे में घने बादलों के बीच 7 डिग्री गिरा दिन का तापमान appeared first on Naya Vichar.