नया विचार समस्तीपुर– आज अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन अनुमंडल प्रकोष्ट में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता मे किया गया। इस बैठक में अनुमंडल अन्तगर्त प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिषद एवं क्षेत्रांगर्त जनप्रतिनिधि उपस्थित थें इस बैठक में मुख्य रूप से डा॰ भीमराव अम्वेदकर जयंती के तहत एसी/एसटी टोला मे शिविर लगाया जा रहा है, इस शिविर मे प्राप्त आवेदन का शीघ्र अतिशीघ्र समाधान किया जा रहा है। खाद्य आपूर्ति से संबंधित समस्याओें पर चर्चा की गयी। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की कोई भी लोभुक प्रशासनी लाभों से वंचित ना रहे हर जरूरत मंद उपभोक्ताओं को ससमय लाभ मिलता रहे।

02/08/2025