संवाददाता, दुमका डीसी आंजनेयुलु दोड्डे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न प्रखंडों में आयोजित जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों, निष्पादन की समीक्षा की. सभी बीडीओ को प्रखंडों में आयोजित होनेवाले जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का मिशन मोड में निष्पादन करने का निर्देश दिया. कहा कि आवेदनों को लंबित नहीं रखा जाये. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना समेत प्रशासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को निश्चित रूप से मिले. इसे सुनिश्चित करें. जानकारी दी गयी कि कई लाभुकों का राशन तथा आधार कार्ड में भिन्न होने के कारण योजनाओं का लाभ देने में कठिनाई हो रही है. उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने निदान में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी संबंधित विभागों को नियमानुसार ढंग से जल्द से जल्द अपने विभाग से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जनता दरबार के आवेदनों का मिशन मोड में करें निष्पादित : डीसी appeared first on Naya Vichar.