Bihar Train News: कटिहार-बरौनी रेलखंड पर ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला सोमवार की शाम सामने आया, जब पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही वंदे हिंदुस्तान एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गयी. घटना कटिहार-बरौनी रेल लाइन पर बिहपुर और खरीक स्टेशन के बीच शाम लगभग 4:15 बजे घटी.
बोगी का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ, बाल-बाल बचे यात्री
पत्थरबाजी ट्रेन के बोगी संख्या ई-1 में की गयी, जिससे बोगी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ. पत्थरबाजी के तुरंत बाद यात्रियों ने इसकी सूचना ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टिकट निरीक्षक (टीटी) को दी. टीटी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बिहपुर स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर को इसकी जानकारी दी.
प्राथमिकी दर्ज की गयी…
सूचना मिलते ही बिहपुर आरपीएफ थाना सक्रिय हुई और मामले की जांच शुरू कर दी. बिहपुर आरपीएफ थाना में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
कहां हुई घटना?
सूत्रों के अनुसार, घटना के समय ट्रेन निर्धारित समय पर चल रही थी. खगड़िया स्टेशन पार करने के बाद ट्रेन नवगछिया स्टेशन के लिए बढ़ रही थी, तभी घटना घटी. घटना के बाद यात्रियों में थोड़ी देर के लिए दहशत का माहौल बन गया था, लेकिन ट्रेन को बिना किसी देरी के आगे रवाना कर दिया गया.
राजधानी को भी बनाया जाता रहा है निशाना
गौरतलब है कि इससे पहले भी कटिहार-बरौनी रेलखंड पर राजधानी एक्सप्रेस समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं. रेलवे प्रशासन और आरपीएफ ने पूर्व में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया था, लेकिन इसके बावजूद घटनाएं रुक नहीं रही है. आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि आरोपितों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं पिछले दिनों भागलपुर-दुमका रूट पर भागलपुर-हावड़ा वंदे हिंदुस्तान पर पथराव की घटना सामने आ चुकी है.
The post बिहार में वंदे हिंदुस्तान ट्रेन पर फिर पत्थरबाजी, इसबार कटिहार-बरौनी रेलखंड पर बनाया निशाना appeared first on Naya Vichar.