चक्रधरपुर.ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन (एआइआरएफ) के आह्वान पर विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को मेंस यूनियन ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी क्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के सदस्यों ने चक्रधरपुर के क्रू लॉबी के बाहर सुबह 10 से 12 बजे तक प्रदर्शन किया. सदस्यों का कहना था कि रेल अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए लंच ब्रेक की व्यवस्था है, लेकिन रनिंग स्टाफ व लोको पायलट इस सुविधा से वंचित हैं. सड़क, वायु व जल परिवहन क्षेत्र में कर्मियों को निर्धारित आठ घंटे में एक ब्रेक दिया जाता है, लेकिन रेलवे टॉयलेट जाने तक की इजाजत नहीं देती. स्टेशनों पर एक या दो मिनट के ठहराव के दौरान रनिंग स्टाफ को इसकी व्यवस्था करनी पड़ती है. स्त्री लोको पायलट इंजन में काम कर रही हैं. उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डयूटी के दौरान रनिंग स्टाफ के लिए लंच ब्रेक व टॉयलेट जाने के लिए समय देना होगा. प्रदर्शन में मेंस यूनियन के राकेश तिवारी, अजीत कुमार, शेखर कुमार, विभूति कुमार, अमित कुमार, निलॉय प्रशासन, पुनीत प्रणव, रविशंकर कुमार, आजाद सिंह, संदीप कुमार, चंदन कुमार आदि शामिल थे.
एआइआरएफ व मेंस यूनियन की प्रमुख मांगें
मल्टी डिसीप्लिनरी कमेटी रद्द हो, ड्यूटी के दौरान लंच ब्रेक व टॉयलेट के लिए समय दिया जाये, रनिंग कर्मचारियों को आठ घंटे में रिलीफ मिले, माइलेज रेट 25 फीसदी बढ़ायी जाये, रनिंग व माइलेज भत्ता को शत- प्रतिशत टैक्स फ्री किया , सहायक लोको पायलट व गुड्स ट्रेन मैनेजर को जोखिम भत्ता मिले , इंजन में टूल बॉक्स, शत- प्रतिशत एसी इंजनों की व्यवस्था हो, लोको से सीसीवीआर कैमरा हटाया जाये, ब्रेकवेन को आधुनिक बनाया जाये, सभी रेलवे स्टेशनों पर ठंडा आरओ पानी की व्यवस्था हो, एएलपी से एफएसडी नहीं ढुलाया जाये, एफएसडी को लोको में स्थापित किया जाये , रनिंग स्टाफ के सभी खाली पदों को भरा जाये.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post west singhbhum news: डयूटी के दौरान रनिंग स्टाफ को लंच ब्रेक व टॉयलेट जाने का समय मिले appeared first on Naya Vichar.