Rain Alert: गुमला वालों सावधान हो जाइए. आपके जिले में मौसम बदलने वाला है. अगले एक से तीन घंटे के भीतर आफत की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. हिंदुस्तान मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने थोड़ी देर पहले एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें चेतावनी दी गयी है कि अगले एक से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की गरज के साथ वज्रपात और वर्षा होने की संभावना है. इतना ही नहीं, इस दौरान जिले में कहीं-कहीं आंधी भी चलेगी. हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.

मौसम विभाग ने खराब मौसम के लिए जारी किये दिशा-निर्देश
मौसम वैज्ञानिकों ने खराब मौसम के मद्देनजर कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं. कहा है कि इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि सतर्क और सावधान रहें. अगर घर से बाहर हैं और मौसम खराब हो गया है, तो किसी सुरक्षित स्थान पर चले जायें. बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे न जायें. बिजली के खंभों से भी दूर ही रहे.
झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
किसानों के लिए विशेष सलाह- खराब मौसम में खेतों पर न जायें
मौसम वैज्ञानिक ने किसानों के लिए विशेष सलाह जारी की है. कहा है कि खराब मौसम की स्थिति में अपने खेतों में न जायें. खेत पर चले गये हैं, मौसम खराब होते ही तुरंत अपने घर लौटें. पेड़ के नीचे न रहें. अगर खेत जाना जरूरी है, तो मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
इसे भी पढ़ें
LPG Price Today: आज 29 अप्रैल को झारखंड के किन शहरों में मिल रहा है सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर
अवैध घुसपैठ का बेस कैंप बनता झारखंड, मुंबई में गिरफ्तार 13 बांग्लादेशी घुसपैठियों का क्या है साहिबगंज कनेक्शन?
गुमला में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 युवकों की मौत, सदर अस्पताल में दहाड़ें मारकर रोये परिजन
Jharkhand Ka Mausam: पश्चिमी विक्षोभ से धड़ाम हुआ झारखंड का तापमान, 2 दिन तक आंधी के साथ वज्रपात का अलर्ट
The post Rain Alert: गुमला वालों सावधान! अगले 3 घंटे में गरज और आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश appeared first on Naya Vichar.