Makhana chaat Recipe: जब भूख लगे कुछ हल्का-फुल्का और हेल्दी खाने का मन हो तो मखाना से बनी चटपटी चाट आपके लिये एकदम परफेक्ट है. मखाना यानी फॉक्स नट्स, पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं और इन्हें डाइट फ्रेंडली भी माना जाता है. दही, मसालों और ताजे कटे सब्जियों के साथ मिलकर यह मखाना चाट न सिर्फ स्वादिष्ट बनती है बल्कि हेल्दी भी होती है. चाहे व्रत हो, डाइट प्लान हो या शाम की हल्की भूख यह चाट हर मौके पर फिट बैठती है.
सामग्री
- मखाना – 1 कप
- दही – 1/2 कप (फेंटा हुआ)
- हरी चटनी – 1 टेबल स्पून
- इमली की चटनी – 1 टेबल स्पून
- सेंधा नमक – स्वाद अनुसार
- लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
- बारीक कटा हुआ खीरा – 1/4 कप
- बारीक कटा हुआ सेब – 1/4 कप
- बारीक कटा हुआ टमाटर – 1/4 कप
- भुनी हुई मूंगफली – 1 टेबल स्पून
विधि
- मखानों को घी में सेंधा नमक डालकर हल्का सा भून लें.
- फेंटे हुए दही में हरी चटनी, इमली की चटनी, लाल मिर्च पाउडर और सेंधा नमक मिलाएं.
- भुने हुए मखानों को दही मिश्रण में डालकर अच्छे से मिला लें.
- इसमें कटा हुआ खीरा, सेब, टमाटर, और भुनी हुई मूंगफली डालें.
- धनिया पत्तियों से सजाकर तुरंत परोसें.
Also Read : Veg Spring Roll Recipe: ऐसे बनाएं लजीज और कुरकुरे वेज स्प्रिंग रोल्स,हर बाइट में मिलेगा मजा
Also Read : Sattu Cheela Recipe : गर्मियों के लिए बेस्ट है सत्तू चीला, जानें हेल्दी रेसिपी
Also Read : Instant Rice Flour Dosa Recipe: बस 5 मिनट में ऐसे बनाएं कुरकुरे और स्वादिष्ट चावल के आटे के डोसे
Also Read : Moringa Paratha Recipe: सहजन के पत्तों से बनाएं टेस्टी और हेल्दी पराठा,नोट करें रेसिपी
Also Read : Leftover Rice Recipes: बचे हुए चावल से बनाएं क्रिस्पी कटलेट्स,कुछ मिनटों में होगा तैयार
Also Read :Mango Pickle Recipe: कच्चे आम से ऐसे बनाएं चटपटा अचार,हर कोई मांगेगा बार-बार
The post Makhana chaat Recipe: स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बो, बनाएं मखाने से चटपटी चाट appeared first on Naya Vichar.