हाजीपुर. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने मंगलवार को मुख्यालय, हाजीपुर में विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की गयी. इस बैठक में पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे. बैठक में महाप्रबंधक द्वारा पूर्व मध्य रेल पर चल रहे यात्री सुविधा एवं आधारभूत संरचना के विकास से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान रेलवे ट्रैक के रखरखाव को प्राथमिकता देने तथा एसेट फेल्योर में कमी लाने पर चर्चा की गयी.
महाप्रबंधक ने सभी मंडलों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाने, विशेष संरक्षा ड्राइव चलाने तथा रेलवे ट्रैक पर कैटल रन ओवर, मैन रन ओवर (पशु/मानव दुर्घटनाओं) को रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने के लिए सभी मंडल रेल प्रबंधकों को निर्देशित किया. बैठक के दौरान माल लदान एवं आय बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर विस्तृत चर्चा की गयी. महाप्रबंधक ने आरओबी/आरयूबी तथा स्टेशन पुनर्विकास कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश दिया.
रेलकर्मियों ने महाप्रबंधक से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से कराया अवगत
मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में मंगलवार को तीन रेलकर्मी व उनके आश्रितों ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह से मुलाकात की तथा अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. महाप्रबंधक ने संबंधित विभागों को प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय सीमा में केस निष्पादन के निर्देश दिए. रेलकर्मियों एवं उनके आश्रितों की विभागीय समस्याओं के निष्पादन के उद्देश्य से महाप्रबंधक से मुलाकात के लिए प्रत्येक मंगलवार का दिन निर्धारित किया गया है. इसके लिए रेलकर्मी अपना नाम पूर्व में कार्मिक विभाग में पंजीकृत करा कर मंगलवार को महाप्रबंधक से मुलाकात कर अपनी समस्याएं उनके सामने रख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post hajipur news. महाप्रबंधक ने विभागाध्यक्षों के साथ की समीक्षा बैठक, यात्री सुविधा, संरक्षा और माल लदान पर रहा जोर appeared first on Naya Vichar.