नया विचार सरायरंजन– । लाटबसेपुरा गांव में तिरहुत नहर पर पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों एवं जलसंसाधन विभाग के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुल बनवाने पर विचार विमर्श किया गया। बताया गया है कि बिगत दिनों जलसंसाधन मंत्री से लाटबसेपुरा पंचायत के ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से तिरहुत मुख्य नहर पर आवागमन को और सुलभ बनाने के उद्देश्य से पुल निर्माण करवाने का आग्रह किया गया था। मंत्री जी के आप्त सचिव रजनीकांत चौधरी ने ग्रामीणों के उपस्थिति में स्थल का जायजा लिया। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को नहर पर जाकर स्थल देखने व विभागीय प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिए। ततपश्चात कार्यपालक अभियंता चिन्हित जगहों तथा पूर्व से प्रस्तावित जगहों व चल रहे नहर निर्माण प्रगति कार्य का जायजा लेते हुए उक्त जगह पर पुल बनाने की बात बताई गई है। बैठक में मुखिया मिथिलेश कुमार, पूर्व मुखिया रंजीत महतो, विधाकर झा, सुधीर कुमार मिश्र, नवीन कुमार झा,भोला कुमार, गौतम गोस्वामी, रजनीश यादव, हेमंत कुमार मिश्र, राधा कृष्ण मिश्र,नवल कुमार मिश्र, सुनील शास्त्री, हेमकांत मिश्र आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।