बासुकिनाथ. वैशाख मास शुक्ल पक्ष अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर लोगों ने बुधवार को बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना की. मंदिर पुजारी ने भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना व शृंगार पूजा की. दान-ध्यान कर भक्तों ने अक्षय फल की प्राप्ति की. हिन्दू धर्म में इस दिन का काफी महत्व है और इस तिथि को बेहद मंगलकारी माना गया है. भक्तों ने बाबा फौजदारीनाथ की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडितों द्वारा षोडशोपचार विधि से पूजा-अर्चना की गयी. करीब 35 हजार शिवभक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. चार बजे भोर से मंदिर प्रांगण में भक्तों का तांता लगा रहा. प्रशासनी पूजा के दौरान पुरोहित द्वारा षोडशोपचार विधि से बाबा की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. प्रशासनी पूजा के बाद मंदिर गर्भगृह का गेट भक्तों के लिए खोल दिया गया. श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना की. मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर अन्नदान करने का बहुत महत्व है. इस दिन किए गए दान का पुण्य कभी समाप्त नहीं होता है. अक्षय तृतीया पर मंदिर प्रांगण में गाजे-बाजे के बीच बटूकों का उपनयन संस्कार व विवाह कार्यक्रम किये गये. इस दिन दान-पुण्य के साथ किसी भी मंगल कार्यों को बिना किसी मुहूर्त देखे किया जाता है क्योंकि इस दिन के सारे मुहूर्तों को शुभ माना गया है. साथ ही सोने की खरीदारी का भी विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अक्षय तृतीया पर बासुकिनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी appeared first on Naya Vichar.