मंदिर में घंटी व मस्जिद में अजान सुनने की आदी है हर हिंदुस्तानी: मनोज झा फोटो-18–19- प्रतिनिधि, जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान कॉलेज में बुधवार को वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ राजद गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर बिल वापस लेने के समर्थन में आवाज बुलंद की. प्रदर्शन की अध्यक्षता इमारत ए शरिया के नायब नाजिम मौलाना व मुफ्ती सोहराब कासमी ने की. जबकि संचालन पूर्व आपदा मंत्री सह जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए राजद के राज्य सभा सांसद मनोज झा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन बिल केवल मुसलमान की ही नहीं बल्कि यह देश के मुस्तकबिल की लड़ाई है. इस मुद्दे पर मुसलमान ही नही पूरा हिंदुस्तान सड़क पर उतरेगा. उन्होंने कहा कि हम न बटे थे और नहीं बटेंगे. उन्होंने कहा कि मिलकर लड़े तो किसान कानून वापस लिया. नफरत की आग फैलाने वालों के मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा. हिंदुस्तान का मतलब बेपनाह मुहब्बत रखने वाला है. वक्फ कानून की लड़ाई कोई सियासी झंडा के बैनर पर नही हिंदुस्तान के झंडे से लडी जायेगी. मंदिर में घंटा तो मस्जिद में आजान सुनने की हर हिंदुस्तानी को आदत है. जो बदलेगा नहीं इसे बदलने वाले को हम बदल देंगे. उन्होंने कहा कि वक्फ बिल से फायदा हिंदुस्तान के अमीरों को मिलेगा. यह बिल के जरिए हिंदू व मुसलमान की दोस्ती पर हमला है. हमारी प्रशासन बनी यह कानून कुड़ा दान में फेंका जायेगा. इमारत ए शरियत के नायब नाजिम मौलाना व मुफ्ती सोहराब कासमी ने कहा कि वक्फ बिल के जरिए यह हमारी वजूद पर हमला है. इंकलाब किरदार से आयेगा. इमारत ए शरिया इसका विरोध करता है. संविधान नहीं तो कुछ नहीं. इस्लाम हमारी पसंद है मजबूरी नहीं. एमएलसी कारी सोहेब ने कहा कि वक्फ कानून संविधान पर हमला है. इसके विरोध में राजद खड़ा है. राजद सीएए बिल, एनआरसी का विरोध किया. राजद विचारधारा की लड़ाई लड़ती है सत्ता की नहीं. सभा को विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, कोचाधामन विधायक इजहार असफी आदि भी संबोधित किया. मौके पर राजद महासचिव अरुण यादव, इंर मनोज झा, मंडल अविनाश आनंद, मनोज विश्वास, रफीक आलम, शाहबाज आलम, समी अबदुल मन्नान, परवेज आलम, सादिक हासमी चिम्पु, बब्बू झा, मुखिया कासिम, मुखिया शमीम, मुखिया आदिल, मौलाना मंजूर आलम, तहसीन फैजी आदि सहित भारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ राजद का प्रदर्शन appeared first on Naya Vichar.