Retro Box Office Collection Day 2: साल 2024 की फिल्म ‘कंगुवा’ से धमाल मचाने के बाद साउथ सुपरस्टार सूर्या अपनी नई फिल्म ‘रेट्रो’ के साथ सिनेमाघरों में झंडे गाड़ रहे हैं. 1 मई को अजय देवगन की ‘रेड 2’ संग रिलीज हुई सूर्या की रेट्रो ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा ली है. साथ ही यह फिल्म इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली तमिल फिल्म बन गई है. यही नहीं 1-2 दिनों में फिल्म अपना बजट भी निकाल देगी. अब रेट्रो के डे 2 कलेक्शन भी सामने आ गए हैं. इसी के साथ आइए बताते हैं फिल्म ने दो दिनों में कितना कारोबार कर लिया है.
रेट्रो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
कार्तिक सुब्बाराज की ओर से निर्देशित सूर्या और पूजा हेगड़े स्टारर इस तमिल फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन 19.25 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी. वहीं, अब दूसरे दिन के शुरूआती आंकड़े भी जारी कर दिए गए हैं, जिसके अनुसार रेट्रो ने डे 2 को 0.02 करोड़ रुपए कमाए हैं. इस तरह फिल्म ने दो दिनों में टोटल 19.27 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. यही नहीं जाट और गुड बैड अग्ली के बाद यह तीसरी सबसे अच्छी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है.
रेट्रो के बारे में…
इंडिया टाइम्स के मुताबिक, रेट्रो का बजट महज 60 करोड़ का है. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला वियजन के मुताबिक, अगर फिल्म 120 करोड़ रुपये कमा लेती है तो यह हिट हो जाएगी. वहीं, फिल्म में सूर्या और पूजा हेगड़े के अलावा प्रकाश राज, जयराम और नासर भी हैं. इसकी कहानी एक गैंगस्टर पर केंद्रित है, जो अपनी पत्नी की रक्षा करने के लिए फिर से हाथ में हथियार उठा लेता है.
यह भी पढ़े: Box Office Report: रेट्रो, रेड 2, द भूतनी या हिट 3? ओपनिंग में बॉलीवुड पर साउथ की धाक
The post Retro Box Office Collection Day 2: सूर्या की ‘रेट्रो’ ने लूटी ‘रेड 2’ की बादशाहत, दो दिनों में बजट निकालने के करीब appeared first on Naya Vichar.