World Press Freedom Day 2025 in Hindi: हर वर्ष 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि समाज में सही जानकारी देना कितना जरूरी है. पत्रकार और मीडिया वह पुल हैं जो जनता को सच से जोड़ते हैं. यह दिन उन सभी पत्रकारों को सम्मान देने का अवसर है जो ईमानदारी और निडरता से सच्चाई सामने लाने का काम करते हैं, चाहे इसके लिए उन्हें कितनी भी मुश्किलों का सामना क्यों न करना पड़े. आइए विस्तार से समझे हैं विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day 2025) के बारे में.
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के बारे में (World Press Freedom Day 2025)
प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है. अगर मीडिया स्वतंत्र नहीं होगा तो गलत जानकारी फैल सकती है. इसलिए 1993 में संयुक्त राष्ट्र ने 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के रूप में मान्यता दी. यह दिन 1991 में बनी विंडहोक घोषणा की याद में मनाया जाता है, जिसमें अफ्रीकी पत्रकारों ने आजाद प्रेस की जरूरत को बताया था.
यह भी पढ़ें- May Important Days in Hindi 2025: मई 2025 में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस की लिस्ट देखें यहां
शुभकामनाएं और संदेश (World Press Freedom Day 2025)
यहां कुछ संदेश दिए गए हैं जो आप अपने दोस्तों, पत्रकारों और सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं:
“सच्ची समाचारों के लिए लड़ने वाले सभी पत्रकारों को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.”
“एक निडर कलम से ही समाज बदलता है. सभी साहसी पत्रकारों को आज के दिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं.”
“प्रेस की आजादी कोई विकल्प नहीं, बल्कि ज़रूरत है. आइए इसे बचाए रखें.”
“जो कलम अन्याय से लड़े, वह सबसे बड़ी ताकत होती है. पत्रकारिता को हमारा सैल्यूट.”
प्रेस स्वतंत्रता दिवस कैसे मनाएं? (World Press Freedom Day)
- लोगों को जागरूक करें कि फेक न्यूज से कैसे बचें.
- सोशल मीडिया पर पत्रकारों के लिए धन्यवाद संदेश लिखें.
- #WorldPressFreedomDay और #PressFreedom जैसे हैशटैग का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें- NEET UG Paper Leak 2025: परीक्षा से पहले नीट पेपर लीक के 1,500 संदिग्ध दावे, पुलिस ने चेताया
The post World Press Freedom Day 2025: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस- इतिहास और महत्व appeared first on Naya Vichar.