UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने में अभी ठीक ठाक समय बचा हुआ है. लेकिन समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव चुनाव के लिए अभी से तैयारी में जुट गए हैं. शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजभर वोटरों को लुभाने के लिए अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि 2027 में अगर समाजवादी पार्टी की प्रशासन बनती है, तो गोमती नदी के किनारे महाराजा सुहेलदेव की बड़ी प्रतिमा स्थापित करेंगे. इस दौरान उनका हथियार अष्टधातु से बनाया जाएगा.
सोने की तरह चमकेगी तलवार
दरअसल, शुक्रवार को सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी की प्रशासन बनने पर राजधानी के सबसे कीमती जगह गोमती रिवर फ्रंट पर वीर योद्धा महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा लगाई जाएगी. इसके अलावा, महाराजा के हाथ में जो तलवार थी, वो भी सोने की तरह चमकती हुई दिखाई देगी. अगर जरूरत पड़ी तो सोने और अष्टधातु को मिलाकर उनकी तलवार बनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- राम पथ पर नहीं बिकेगा शराब और मांस, इन विज्ञापनों पर भी लगी पाबंदी
यह भी पढ़ें- ‘गजवा-ए-हिंद’ का हवाला भी न बना सका मामला मजबूत, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने खारिज की वाड्रा के खिलाफ याचिका
इन जिलों में राजभर वोट का दबदबा
उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में राजभर वोटर्स निर्णायक की भमिका में हैं, जिनमें वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़, देवरिया, बलिया, जौनपरु, गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच, अंबेडकरनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अयोध्या, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जिले शामिल हैं. कहा जाता है कि इन जिलों की सीटों पर यही वोटर्स नेताओं की तकदीर तय करते हैं.
जातिगत जनगणना पर कही यह बात
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जाति जनगणना का भी मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि PDA समाज और देश की 90 फीसदी जनता जातिवार जनगणना के पक्ष में है. उन्होंने दावा किया की यह पहला कदम है, जिसके बाद पिछड़ों को अपना अधिकार मिलेगा.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को… खून से चिट्ठी लिखकर डोनांल्ड ट्रंप से की बड़ी मांग
The post 2027 में प्रशासन बनी तो… राजभर वोटरों को लुभाने के लिए अखिलेश यादव ने चला बड़ा दांव appeared first on Naya Vichar.