Storm Heavy Rain Alert: मई महीने की शुरुआत में ही दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है. शुक्रवार सुबह दिल्ली एनसीआर में जोरदार बारिश हुई. गरज-चमक के साथ तेज हवा भी चली. बारिश और आंधी ने भीषण गर्मी से दिल्ली को लोगों को राहत दी, हालांकि कई जगहों पर यह आफत की बरसात भी साबित हुई है. दिल्ली में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण नजफगढ़ इलाके में एक मकान ढहने से तीन बच्चों और एक स्त्री की मौत हो गई. खराब मौसम के कारण विमान परिचालन भी प्रभावित हुआ. हिंदुस्तान मौसम विभाग ने मौसम के अचानक बदलने के कारण दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
70 से 80 KM/H की रफ्तार से हवा
दिल्ली की सफदरजंग मौसम केंद्र ने सुबह के तीन घंटों में ही दिल्ली- एनसीआर में 77 मिमी बारिश होने की रिपोर्ट दर्ज की. इनमें लोधी रोड में 78 मिमी, पालम में 30 मिमी, नजफगढ़ में 19.5 मिमी और पीतमपुरा में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने और 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है. विभाग ने कई और इलाकों में भी हल्की बारिश की संभावना है.
In association with intense thunderstorms activity; Rainfall reported over different parts of Delhi between 0830 Hrs IST 0f 1st May to 0830 Hrs IST of today, 2nd May 2025.@ndmaindia @WMO @moesgoi @airnewsalerts @DDNational pic.twitter.com/1fFUMwosY3
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 2, 2025
इस पूरे सप्ताह तल्ख रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में इस पूरे सप्ताह मौसम का ऐसा ही रूप रह सकता है. 5 से 7 मई तक दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. अनुमान है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है इसके कारण उत्तर हिंदुस्तान के कई राज्यों में मौसम बदलेगा. दिल्ली-एनसीआर में भी इसका असर दिखाई देगा. आईएमडी ने खराब मौसम को लेकर चेतावनी भी जारी की है. विभाग ने लोगों से बारिश और तेज हवा के दौरान एहतियातन घर के अंदर रहने, पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग हटाने और जल निकायों व उन वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी है जिससे करंट लग सकता है.
एक्टिव होने वाले हैं दो-दो पश्चिमी विक्षोभ
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2 मई से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ असर डालेगा. इसके करीब तीन दिनों के बाद एक और सिस्टम आने की संभावना है, जिससे मई के पहले सप्ताह तक मौसम सक्रिय बना रहेगा. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में मई महीने के पहले सप्ताह में तेज हवा के साथ बारिश का दौर चलेगा. इससे तापमान में भी गिरावट आने की उम्मीद है. अनुमान है कि मई के पहले सप्ताह में दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा और बीच-बीच में आंधी-तूफान और बारिश भी देखने को मिलती रहेगी.
The post मूसलाधार बारिश, तूफान से तबाही… 24 घंटों में बदला दिल्ली-एनसीआर का मौसम, 5 दिनों तक दिखेगा रौद्र रूप appeared first on Naya Vichar.