मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग के तत्वावधान में छह मई को तीन बजे से वसुधैव कुटुम्बकम् विषय पर ऑनलाइन संवाद का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम हिंदुस्तान प्रशासन के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत संचालित हिंदुस्तानीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित है. दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर राजस्थान के दर्शनशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष व आइसीपीआर नई दिल्ली के सदस्य प्रो अरविंद विक्रम सिंह होंगे. प्रो अरविंद विक्रम सिंह भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के किसी कार्यक्रम में पहली बार भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि प्रो अरविंद विक्रम सिंह राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर राजस्थान में सिंडिकेट सदस्य व संकायाध्यक्ष समेत विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं. इनकी छह पुस्तकें व तीन दर्जन से अधिक शोध-पत्र प्रकाशित है. इन्होंने दर्जनों सेमिनार एवं सम्मेलनों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है. इनके मार्गदर्शन में एक दर्जन शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क है. इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को फीडबैक फॉर्म भरने के बाद प्रमाण-पत्र जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post वसुधैव कुटुम्बकम पर संवाद छह को appeared first on Naya Vichar.