Motihari: मोतिहारी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यमिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा पांच केंद्रों पर तथा इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा तीन केंद्रों पर शुक्रवार को शुरू हुयी. इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में प्रथम पाली में 426 में 371 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 55 अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में 579 में 515 शामिल, जबकि 64 अनुपस्थित रहे. यह परीक्षा मवि लुठहां, गोपाल साह विद्यालय व प्रभावति गुप्ता कन्या उवि में आयोजित हुयी. वहीं माध्यमिक कंपार्टमेंटल सह स्पेशल परीक्षा पांच केंद्रों पर आयोजित हुयी. इस परीक्षा में प्रथम पाली में 1157 में 977 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 180 अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली में 836 में 649 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 187 अनुपस्थित रहे. यह परीक्षा एमजेके कन्या इंटर कॉलेज, मंगल सेमनरी, जिला स्कूल, एएन कॉलेज व गौरीशंकर मध्य विद्यालय में संचालित हो रही है. डीइओ संजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Motihari: मैट्रिक व इंटर कंपार्टमेंटल सह स्पेशल परीक्षा शुरू appeared first on Naya Vichar.