देवघर. नगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक का मोबाइल कोलकाता में बस में चोरी हो गया था. इसके बाद उसके चोरी हुए मोबाइल से अज्ञात आरोपित द्वारा उसके खाते से करीब डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. साथ ही उसके एकाउंट से लिंक उक्त मोबाइल नंबर द्वारा आरोपित ने करीब दो लाख रुपये से अधिक का लोन भी स्वीकृत करा लिया है. मामले की जानकारी पीड़ित को तब हुई, जब उसने अपने मोबाइल का दूसरा सिमकार्ड निकालकर नये मोबाइल में लगाया किया, तो उसके एकाउंट से हुई निकासी का मैसेज आना शुरू हुआ. मोबाइल गायब होने को लेकर उसने कोलकाता पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन उसका एकाउंट देवघर के बैंक का होने की वजह से वह यहां वापस आया. बैंक में पहुंचकर पासबुक अपडेट कराया, तो उसके होश उड़ गये. पता चला कि उसके एकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर के माध्यम से आरोपित ने दो लाख रुपये से अधिक के ऑनलाइन लोन भी विभिन्न एप से स्वीकृत करा लिया है. मामले की शिकायत देने के लिए पीड़ित साइबर थाना पहुंचा, किंतु उसकी शिकायत यहां ली गयी या नहीं, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Deoghar News : युवक के खाेये मोबाइल से डेढ़ लाख की निकासी, लाेन भी कराया स्वीकृत appeared first on Naya Vichar.