-जलजमाव व गंदगी से महामारी फैलने की बनी हुई है आशंका कटोरिया कटोरिया नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर बारह में उदयपुरा संथाल टोला में नगर विकास एवं आवास विभाग से निर्मित वाटर स्टैंड पोस्ट के समीप नारकीय स्थिति बनी हुई है. वाटर स्टैंड पोस्ट से निकलने वाली पानी की निकासी को लेकर ना तो पक्की नाला का निर्माण किया गया है और ना ही यहां ढक्कन युक्त सोख्ता गड्ढा यानि सोकपीट का ही निर्माण कराया गया है. जलजमाव, सड़ांध व गंदगी से यहां महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है. स्थानीय ग्रामवासियों ने शीघ्र ही समस्या का निदान कराने की मांग की है. इधर वार्ड पार्षद चंदना देवी ने कहा कि वाटर स्टैंड पोस्ट के समीप नाला निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post उदयपुरा संथाल टोला में वाटर स्टैंड पोस्ट के समीप नहीं है नाला appeared first on Naya Vichar.