पंजवारा पंजवारा पुलिस ने गुरुवार को पंजवारा स्थित उत्पाद विभाग चेक पोस्ट से एक बाइक पर सवार दो तस्कर को 17 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा, चेक पोस्ट पर चलाये जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान गोड्डा की तरफ से आ रहे एक बाइक पर सवार दो युवक बाइक मोड़कर झारखंड की तरफ भागने लगा, पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. जांच में उनके पास मौजूद बैग से 17 बोतल शराब बरामद की गई. कुल मात्रा 7.125 लीटर थी. गिरफ्तार तस्करों की पहचान सीमावर्ती झारखंड के गोड्डा जिला के मोतिया ओप थाना क्षेत्र अंतर्गत पारसी निवासी रामलखन यादव एवं हरिओम कुमार यादव के रूप में हुई. तस्करी में प्रयुक्त बाइक को जब्त करते हुए गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 17 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.