मानसी. मजदूर दिवस पर जीविका दीदी के तत्वावधान में मानसी प्रखंड के प्रतिज्ञा ग्राम संगठन अमनी और गौरी शंकर ग्राम संगठन सैदपुर में एवं अमनी में स्त्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्त्रीओं के सहयोग बिना हर बदलाव अधूरा है. नारों के साथ स्त्री संवाद का आयोजन ग्राम संगठन के निदेशक मंडल एवं आयोजन दल के सदस्यों ने संयुक्त रूप से अलग अलग अंदाज में किया. स्त्री संवाद को आयोजन दल के लीडर के अलावा प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु, प्रबंधक संचार जूही, जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, पंचायतीराज पदाधिकारी आनंद रंजन ने संबोधित कर प्रशासन के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर आकांक्षा उजागर करने में प्रेरित किया. आकांक्षा के दौरान सड़क, नाला, शौचालय, आवास, आयुष्मान कार्ड के अलावा जननी सुरक्षा योजना और पेंशन योजना की राशि बढ़ाने एवं स्त्रीओं को उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रखंड स्तर पर स्त्री डिग्री कालेज खोलने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post स्त्री संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कल्याणकारी योजनाओं की दी गयी जानकरी appeared first on Naya Vichar.