जयनगर. स्त्रीओं को प्रशासनी योजना की जानकारी देने और उनकी अपेक्षाएं जानने के लिए प्रखंड क्षेत्र के देवधा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत बीडीओ राजीव रंजन कुमार के अध्यक्षता में मध्य विद्यालय पीठवाटोल के प्रांगण में स्त्री संवाद कार्यक्रम शुक्रवार को किया गया. जयनगर जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजित कुमार ने बताया कि प्रशासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जीविका दीदियों एवं अन्य ग्रामीणों को आडियो विजुअल के माध्यम से जानकारी दी जा रही है. प्रशासन की योजनाओं को और अधिक प्रभावी तरीके से लागू करने तथा प्रशासन की योजनाओं के प्रति उनकी आकांक्षा एवं अपेक्षाएं है. इसके बारे में जानकारी ली जा रही है. संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों स्त्री पुरुष एवं जीविका से जुड़े स्त्री बड़ी उत्साह के साथ भाग लिया. कार्यक्रम में बीडीओ राजीव रंजन कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका रंजित कुमार, जीविका दीदी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : स्त्री संवाद कार्यक्रम में योजनाओं की दी जानकारी appeared first on Naya Vichar.