कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन मेदिनीनगर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति टाउन हॉल में प्रशासनी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार देर शाम कैरियर काउंसलिंग-सह-सिनेमा स्क्रीनिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने कहा कि विद्यार्थी 10 वीं व 12 वीं के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करें. वर्तमान दौर में सूचना तंत्र मजबूत है. इसका सदुपयोग कर आगे बढ़े और समूह बनाकर पढ़ाई करें. अपनी रूचि के अनुसार कैरियर का चुनाव करने से सफलता कदम चूमेगी. कार्यशाला में जिले के प्रशासनी विद्यालयों में कक्षा 11 वीं व 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अलावा अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया. अतिथियों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा एवं सफलता के लिए प्रेरित किया. फिल्म के माध्यम से विद्यार्थियों को करियर के लिए मार्गदर्शन किया गया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने कहा कि ओवर आल डेवलपमेंट सभी के लिए आवश्यक है. पढ़ाई के लिए अपनी रूचि को प्राथमिकता दें. आइआइटी गुवाहाटी से एमटेक किये शुभम कुमार ने जेईई, नीट सहित विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी संबंधी जानकारी दी. एमबीबीएस के छात्र श्रेष्ठ शर्मा ने कम सुविधाओं में सफलता अर्जित करने के गुर बताये. कार्यशाला में जिले के वरीय पदाधिकारी, विषय विशेषज्ञों व विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी मार्गदर्शकों ने विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया. कार्यशाला में जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश, जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार, विभिन्न विषयों के क्षेत्र के विशेषज्ञ व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अपनी रूचि के अनुसार कैरियर का चुनाव करें: नगर आयुक्त appeared first on Naya Vichar.