Railway news from Samastipur:समस्तीपुर : ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने रेलकर्मियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. मुख्य कार्यक्रम स्थानीय रेलवे स्टेशन के नजदीक ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के केंद्रीय जोनल ज्वाइंट सेक्रेटरी रत्नेश वर्मा के नेतृत्व में सभा के संचालन से हुआ. रत्नेश वर्मा ने बताया कि मजदूरों की स्थिति दयनीय है. कई ठेका मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रही है. रेल कर्मचारियों पर निजीकरण, निगमीकरण थोपा जा रहा है. 55/30 के सर्विस रिव्यू की पॉलिसी बनाई गई है. प्रशासन द्वारा पहले यूपीएस थोपा गया है. उन्होंने केंद्र प्रशासन से मजदूरों के हित में नई श्रम नीति को वापस लेने की मांग की. मौके पर संजय कुमार, अंगद राम, संजीत कुमार, रामनाथ राय, जैकी कुमार, सत्यम कुमार, सुरेंद्र दास, आनंद कुमार, अवनीत कुमार, हरिन्द्र महतो, अंगद कुमार साह, शत्रुघ्न कुमार, सित्तू कुमार, दीपक कुमार, प्रभात कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, भरत बैठा, रामबाबू राय, अजय राम, शिवम कुमार, मनीष कुमार, सोनू कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Railway news from Samastipur:यूनियन ने रेलकर्मियों के बीच चलाया जागरूकता अभियान appeared first on Naya Vichar.