IPL 2025- Rashid Khan Stunning Catch during GT vs SRH Match: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH( के बीच एक अहम मुकाबला स्पोर्ट्सा गया. इस मैच में एसआरएच को प्लेऑफ में बने रहने के लिए जीत की जरूरत थी, लेकिन उसके हाथ फिर से निराशा हाथ लगी और वह 38 रन से मैच हार गई. इस मैच में गुजरात ने स्पोर्ट्स के हर क्षेत्र में एसआरएच को पटखनी दी. आईपीएल 2025 के इस मुकाबले में काफी नाटकीय दृश्य बने, इसी में से एक शानदार मोमेंट राशिद खान का कैच भी रहा. राशिद ने पीछे की ओर शानदार दौड़ लगाते हुए एक अविश्वसनीय कैच लपका और तूफानी शुरुआत कर रहे ओपनर ट्रैविस हेड को महज 20 रन पर पवेलियन भेज दिया. हेड और अभिषेक शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी को राशिद ने पांचवें ओवर में तोड़ा.
प्रसिद्ध कृष्णा की शॉर्ट बॉल पर ट्रैविस हेड ने मिडविकेट के ऊपर से शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे से लगकर हवा में बहुत ऊपर चली गई और ऐसा लगा कि यह गेंद डीप मिडविकेट और डीप स्क्वायर लेग के बीच किसी खाली जगह में गिरेगी. लेकिन वहां मौजूद राशिद खान ने कुछ और ही सोच रखा था. डीप स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे राशिद खान तेजी से अपनी दाईं ओर दौड़े और जैसे-जैसे गेंद डीप मिडविकेट की ओर बढ़ती गई, उन्होंने उसी हिसाब से अपनी लाइन बदली. आखिरी लम्हों में उन्होंने पूरी डाइव लगाई और जमीन से कुछ इंच ऊपर खिसकते हुए एक हैरतअंगेज कैच लपक लिया. यह विकेट मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.
RASHID KHAN HAS TAKEN A STUNNER AT NARENDRA MODI STADIUM. 🤯pic.twitter.com/W4tvMSpGPQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 2, 2025
SRH के लिए यह बड़ा झटका था, क्योंकि हेड तेजी से रन बना रहे थे. 20 रन बनाकर आउट होने के बाद ट्रैविस हेड बेहद हैरान दिखे और SRH का स्कोर 49/1 हो गया. हालांकि इसके बाद अभिषेक शर्मा ने मोर्चा संभाले रखा, लेकिन उनकी 74 रन की पारी में कोई साझेदारी करने वाला खड़ा नहीं रहा और टीम 186 रन पर आउट हो गई. इससे पहले, गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान शुभमन गिल (38 गेंदों पर 76), जोस बटलर (37 गेंदों पर 64) और बी साई सुदर्शन (23 गेंदों पर 48) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. इसकी बदौलत उन्होंने ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
इन्हें भी पढ़ें:-
‘एक बिहारी सब पे भारी’, वैभव सूर्यवंशी के पास विराट कोहली से भी ज्यादा बैट! नितीश राणा के साथ बातचीत हुई वायरल, देखें Video
10 मैचों में 7 हार के बाद भी SRH प्लेऑफ से बाहर नहीं, इस समीकरण से अंतिम 4 में बनेगी जगह
RCB के टॉप में पहुंचने में होगी मुश्किल! CSK के खिलाफ मैच में ये बन सकती है बड़ी बाधा
The post राशिद खान का करामाती कैच, उल्टा दौड़े-गिरे-फिसले, लेकिन गेंद नहीं छोड़ी, ट्रेविस हेड को किया चलता, देखें Video appeared first on Naya Vichar.